Source: kajol/insta
Sep 06, 2022
Priya Sinha
Source: kajol/insta
बॉलीवुड डीवा काजोल अक्सर अपने शरारती और चुलबुले अंदाज से सबका मन मोह लेती हैं।
Source: kajol/insta
काजोल का न्यू ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनकी खूबसूरत तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
Source: kajol/insta
यहां काजोल येलो रंग की साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए और साथ ही हाथों में हरे रंग की चूड़ियां पहनी हुईं नजर आ रही हैं।
Source: kajol/insta
इंस्टाग्राम पर गणपति फेस्टिवल पर काजोल ने अपनी कुछ ऐसी भी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके चाहने वाले सिर्फ उनके साड़ी लुक पर ही नहीं बल्कि उनकी नटखट अदाओं पर भी दिल हार बैठे हैं।
Source: kajol/insta
काजोल की इन तस्वीरों को जमकर लाइक्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपकी स्माइल बहुत ही प्यारी है'। तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारी और खूबसूरत हो'।
Source: kajol/insta
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन कुछ ट्रेडिशनल ट्राय करना चाहती हैं तो काजोल का ये साड़ी लुक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें