Jul 09, 2023Vivek Yadav
Source:@kajol/Insta
हाल ही में काजोल ने एक बयान दिया है कि, देश में ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनका कोई एझुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है।
Source:@kajol/Insta
हाल ही में काजोल ने एक बयान दिया है कि, देश में ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनका कोई एझुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है।
Source:@kajol/Insta
कई नेताओं के पास सही नजरिया तक नहीं
एक्ट्रेस के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, सिर्फ काजोल ही नहीं बल्कि ये भी एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं।
ट्रोल हो रहीं काजोल
Source:@kajol/Insta
आलिया भट्ट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज से ठीक पहले एक्ट्रेस का एक बयान खूब विवादों में रहा। आलिया ने कहा था कि, 'अगर मैं पसंद नहीं हूं तो मुझे मत देखो'।
Source:Alia Bhatt/FB
आलिया भट्ट
रश्मिका मंदाना भी ट्रोल हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में कहा था कि, उन्होंने ऋषभ शेट्टी की 'कांटारा' नहीं देखी है। जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था।
Source:Rashmika Mandanna/FB
रश्मिका मंदाना
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी एक एक ट्वीट के जवाब में ऋचा चड्ढा ने चीन और भारत के बीच 2020 में हुई झड़प पर कमेंट किया था। उनका ये बयान खूब विवादों में रहा।
Source:Richa Chadha/FB
ऋचा चड्ढा
जाह्नवी कपूर को घमंडी का टैग मिला हुआ है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया था कि, मुझे फेम की जरूरत नहीं है, मैं पहले से ही फेमस हूं!'
Source:Jhanvi Kapoor/FB
जाह्नवी कपूर