Jun 13, 2023Priya Sinha

Source: kajol/insta

बॉलीवुड के ये 7 सेलेब्स अपनी पब्लिसिटी के लिए फैंस को बना चुके हैं बेवकूफ

Source: kajol/insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में अपनी वेबसीरीज ‘द ट्रायल्स’ की पब्लिसिटी के लिए अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए थे।

काजोल

Source: amitabhbachchan/insta

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने पब्लिसिटी के लिए फैंस को ये बताया था कि उन्होंने अंजान शख्स से बाइक पर लिफ्ट ली है।

अमिताभ बच्चन

Source: sonakshisinha/insta

बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ब्यूटीकेयर ब्रांड के लिए झूठी सगाई का नाटक किया था।

सोनाक्षी सिन्हा

Source: nehakakkar/insta

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक गाने के लिए फेक प्रेग्नेंसी का बहाना बनाया था।

नेहा कक्कड़

Source: adnansamiworld/insta

सिंगर अदनान सामी ने अपने एक गाने के लिए इंस्टाग्राम पर अलविदा लिखकर फैंस को डरा दिया था।

अदनान सामी

Source: shehnaazgill/insta

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल ने पब्लिसिटी के लिए टीवी पर खुद के स्वयंवर का आयोजन किया था।

शहनाज गिल

Source: rakhisawant2511/insta

‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत ने आदिल संग शादी और तलाक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

राखी सावंत