Jul 29, 2025

काजोल ने शेयर की नीसा की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटोज

गुंजन शर्मा

काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा ग्रेजुएट हो चुकी हैं।

काजोल ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है।

काजोल ने बेटी के ग्रेजुएशन की खबर फैंस को दी है।

उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बताया कि उनकी पहली संतान यानी नीसा अब ग्रेजुएट हो गई हैं।

काजोल तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रही हैं।

नीसा उनकी बड़ी बेटी हैं और उनका एक छोटा बेटा है जिसका नाम युग है।

काजोल और अजय देवगन दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।

इस वक्त काजोल अपनी फिल्म मां और 'सरजमीन' को लेकर चर्चा में हैं।

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के रिश्ते को हुए 7 साल, मॉडल ने किया पोस्ट