Aug 05, 2024

शाहरुख खान, अक्षय कुमार से आमिर खान तक की फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं काजोल

Vivek Yadav

काजोल आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। 90 की दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में से एक काजोल इस उम्र में भी फिल्मी परदे पर धमाल मचा रही हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया है। लेकिन शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक जैसे बड़े कलाकारों की फिल्मों को काजोल रिजेक्ट कर चुकी हैं।

Source: @Kajol/FB

दिल तो पागल है

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल तो पागल है' पहले काजोल को ऑफर हुई थी। एक्ट्रेस को लगा था कि इसमें उनका रोल काफी छोटा है जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

Source: @Kajol/FB

दिल से

काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई। शाहरुख खान की एक और फिल्म 'दिल से' भी पहले काजोल को ऑफर हुई थी। उनके मना करने के बाद मनीषा कोइराला को कास्ट कर लिया गया था।

Source: @Kajol/FB

मोहरा

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'मोहरा' को भी काजोल ठुकरा चुकी हैं। बाद में उनकी जगह रवीना टंडन को कास्ट किया गया था।

Source: @Kajol/FB

गदर: एक प्रेम कथा

सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के लिए मेकर्स काजोल को कास्ट करना चाहते। उनके मना करने के बाद अमीषा पटेल इस फिल्म का हिस्सा बनी थीं।

Source: @Kajol/FB

3 इडियट्स

साल 2009 में आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' के मेकर्स की पहली पसंद काजोल थीं। उनके रिजेक्ट करने के बाद करीना कपूर की एंट्री हुई थी।

Source: @Kajol/FB

वीर-जारा

हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक 'वीर-जारा' पहले काजोल को ऑफर हुई थी। उनके मना करने के बाद प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया था।

Source: @Kajol/FB

कभी अलविदा ना कहना

शाहरुख खान की एक और फिल्म को काजोल रिजेक्ट कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कभी अलविदा ना कहना' के मेकर्स पहले काजोल के पास गए थे।

Source: @Kajol/FB

वेकेशन पर निकलीं टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, यहां कर रहीं जमकर मस्ती