काजोल से पहले इन एक्टर्स ने भी तोड़ी थी अपनी नो किसिंग पॉलिसी

Jul 18, 2023Priya Sinha

एक्ट्रेस काजोल ने अपने लेटेस्ट वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के लिए अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया।

Source: kajol/insta

काजोल ने 20 साल पहले 1994 में ऑनस्क्रीन किस किया था। इसके बाद से ही उन्होंने नो किसिंग पॉलिसी को शुरू कर दिया था।

Source: kajol/insta

साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने सुजॉय घोष की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’में अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया।

Source: tamannahspeaks/insta

तमन्ना का पहला किसिंग सीन एक्टर विजय वर्मा के साथ था जो अब उनके बॉयफ्रेंड भी हैं।

Source: tamannahspeaks/insta

अजय देवगन ने खुद की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘शिवाय’ के लिए अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया था।

Source: ajaydevgn/insta

रकुल प्रीत सिंह, तब्बू और इलियाना डिक्रूज को अजय ऑनस्क्रीन किस कर चुके हैं।

Source: ajaydevgn/insta

इस लिस्ट में शाहरुख खान का भी नाम शामिल है। शाहरुख ने फिल्म ‘जब तक है जान’ में कटरीना कैफ को किस कर अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ चुके हैं।

Source: iamsrk/insta

रितेश देशमुख और जेनेलिया ने फिल्म ‘वेद’ के लिए अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा था।

Source: geneliad/insta