Apr 20, 2023
Priya Sinha
बॉलीवुड स्टार कपल काजोल-अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन का आज जन्मदिन है।
(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)n
काजोल-अजय ने न्यासा के जन्मदिन पर एक खास अंदाज में अपना प्यार लुटाया है।
(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)n
यूं तो अजय देवगन सोशल फ्रेंडली बिल्कुल नहीं है पर आज अपनी बेटी के लिए उन्होंने बहुत प्यारा सा पोस्ट किया है, "#FatherofMyPride हैप्पी बर्थडे बेबी।"
(फोटो: अजय देवगन/इंस्टाग्राम)
वहीं, काजोल ने अपनी बेटी के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा - 'हमेशा ये हम और हमारी कहानी है।'
(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)n
"तुम्हारे सेंस ऑफ ह्यूमर और तुम्हारे दिमाग और तुम्हारे स्वीट हार्ट से मुझे प्यार है... आप हमेशा मेरे साथ ऐसे ही हंसते-मुस्कुराते रहे!"
(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)n
न्यासा अक्सर अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कई बार इन्हें ट्रोल्स का शिकार भी होना पड़ता है।
(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)n
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें