Apr 04, 2024

'पैसों के लिए शादी की' ये ताने सुन चुकीं जूही चावला की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

गुंजन शर्मा

उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन शादी के बाद उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ गया।

Source: Juhi Chawla/Insta

जूही ने अपने से 6 साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी, जिसके लिए उन्हें लोगों के ताने भी सुनने पड़े थे।

Source: Juhi Chawla/Insta

क्योंकि जय एक जाने माने बिजनेसमैन थे तो लोग उन्हें कहा करते थे कि जूही ने पैसों के लिए शादी की है।

Source: Juhi Chawla/Insta

अब जूही करोड़ों की मालकिन हैं, पति के अलावा उनके पास खुद की भी संपत्ति है।

Source: Juhi Chawla/Insta

साल 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक जूही 44 करोड़ आंकी गई थी।

Source: Juhi Chawla/Insta

वह एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ चार्ज करती हैं।

Source: Juhi Chawla/Insta

जूही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर KKR की मालकिन हैं।

Source: Juhi Chawla/Insta

जूही ब्रैंड कमर्शियल के लिए भी करोड़ों में चार्ज करती हैं।

Source: Juhi Chawla/Insta

खुद Cowboy बने अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड का भी दिखा वाइल्ड लुक