Apr 14, 2023Suneet Kumar Singh

Photos: Wamiqa Gabbi Insta

13 की उम्र से कर रही हैं फिल्में, Jubilee में दमदार एक्टिंग से छा गई हैं वामिका गब्बी

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज जुबिली इन दिनों चर्चा में है। सीरीज के हर किरदार ने दमदार भूमिका निभाई है।

जुबिली से जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं एक्ट्रेस वामिका गब्बी।

वामिका ने इस सीरीज में निलोफर नाम का किरदार निभाया है।

वामिका ने 13 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था।

वामिका को सबसे पहले फिल्म जब वी मेट में देखा गया था जिसमें वह करीना कपूर की बहन के रोल में थीं।

वामिका ने साउथ और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया।

करीब 15 साल के स्ट्रगल के बाद वामिका को जुबिली में दमदार किरदार निभाने का मौका मिला है।

वामिका ने निलोफर के किरदार से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।