कोई बीटेक तो कोई इंटर पास, जानिए कितना एजुकेटेड हैं साउथ के ये 7 सुपरस्टार्स

Mar 21, 2023Suneet Kumar Singh

Photos: Social Media

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे एक्टर्स हैं जो काफी पढ़े लिखे हैं तो वहीं कुछ हाई स्कूल या इंटर तक ही पढ़े हैं। आइए जानते हैं इनकी एजुकेशन:

सुपरस्टार विजय इंटर तक पढ़े हैं।

अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के एम.एस.आर. कॉलेज से ‘बैचलर इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (BBA) किया है।

विजय देवरकोंडा ने ‘बद्रुका कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स’ से बीकॉमकी डिग्री ली है।

Video: Vijay Devarkonda Insta

महेश बाबू ने चेन्नई के ‘लोयोला कॉलेज’ से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की पढ़ाई की है।

राम चरण ने हैदराबाद के ‘सेंट मैरी कॉलेज’ से बीकॉम किया है।

धनुष ने केवल 12वीं तक ही पढ़ाई की है।

प्रभास ने हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से B.Tech किया है।