Feb 14, 2025
कॉमेडी एक ऐसी कला है जो लोगों को हंसाने और मनोरंजन करने के लिए होती है, लेकिन कई बार यह विवादों का कारण भी बन जाती है। मजाक और व्यंग्य की आड़ में भारत में कई कॉमेडियन्स पर ऐसे बयान देने का आरोप लगे हैं, जिनसे धार्मिक या कानूनी विवाद खड़े हुए।
Source: @maisamayhoon/instagram
आइए जानते हैं ऐसे 5 भारतीय कॉमेडियंस के बारे में जो विवादों में घिरे और कानूनी कार्रवाइयों का सामना कर चुके हैं।
Source: @tanmaybhat/instagram
हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। उनके शो "Indi's Got Latent" में दिए गए कुछ विवादित बयानों की वजह से यह मामला गरमाया। उनके जोक्स को आपत्तिजनक मानते हुए लोगों ने पुलिस में शिकायत की है।
Source: @maisamayhoon/instagram
कॉमेडियन कीकू शारदा को 2016 में आध्यात्मिक गुरु राधे मां की नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला द कपिल शर्मा शो में उनके एक्ट के दौरान हुआ था। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांग ली और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Source: @kikusharda/instagram
मुनव्वर फारूकी का नाम भी विवादों में रहा है। 2021 में, उन्हें हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
Source: @munawar.faruqui/instagram
2022 में, मशहूर कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, वीर दास पहले भी अपने एक शो "I Come From Two Indias" में दिए गए विवादित बयान के कारण चर्चा में रहे थे, जिससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं।
Source: @virdas/instagram
2017 में, कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी। उनका वीडियो 'AIB Knockout' काफी विवादित रहा, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड सितारों पर कुछ आपत्तिजनक चुटकुले सुनाए थे। इस वीडियो के कारण उन्हें आलोचना और कानूनी कार्रवाई दोनों का सामना करना पड़ा।
Source: @tanmaybhat/instagram
एक्टिंग ही नहीं, प्रोडक्शन में भी माहिर हैं ये 7 बॉलीवुड सितारे