जब ऑडिशन के बहाने कास्टिंग काउच का शिकार हुईं जेमी लीवर

Jun 02, 2025, 08:48 PM
Photo Credit : ( Jamie Lever/Insta )

पारस छाबड़ा के शो में की बात

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर हाल ही पारस छाबड़ा के शो में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की।

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )

कास्टिंग काउच से जुड़ा किस्सा किया शेयर

इस दौरान जेमी ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बहाने बहलाने की कोशिश की गई।

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )

पापा ने किया अच्छा काम

जेमी ने कहा, "पापा ने इतना अच्छा काम किया है, सभी से अच्छे रिलेशन बनाए हैं। तो किसी की हिम्मत ही नहीं होगी कि कोई आपको गलत तरीके से अप्रोच करे या बात करे।"

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )

रैंडम व्हाट्सएप मैसेज आया

जेमी ने आगे कहा कि एक किस्सा तो है मेरे पास। मुझे एक बार रैंडम व्हाट्सएप मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि एक इंटरनेशनल फिल्म है, इसके लिए आपको ऑडिशन करना है।

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )

ये इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था

मैं बहुत ज्यादा खुश हो गई, क्योंकि ये इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था। मेरा काफी सालों तक कोई मैनेजर नहीं था, मैंने सब खुद ही मैनेज किया।

Photo Credit : ( actress Jamie )

मुझे करैक्टर दिया

उन्होंने मुझे करैक्टर दिया और जैसी मैं हूं वैसा ही उन्होंने उस करैक्टर में लड़की को बताया। फिर मुझे जूम कॉल का लिंक आया।

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )

जूम पर लेने वाले थे ऑडिशन

उन्होंने मुझे कहा कि डायरेक्टर बाहर ट्रेवल कर रहे हैं, तो वो ऐसे ही ऑडिशन ले लेंगे। फिर जब मैं जूम पर गई तो उनका कैमरा ऑफ था।

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )

कैमरा ऑन रखने के लिए कहा गया

उन्होंने मुझे कहा कि मैं अपना कैमरा ऑन रखु। फिर उन्होंने मुझे सिचुएशन दी कि आपको एक 50 साल का इंसान है, मान लीजिए कि मैं वो इंसान हूं। आपको उसे पटाना है।

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )

डायरेक्टर ने कही ये बात

इसके लिए आप कुछ भी कर सकते हैं अपने कपड़े उतार सकते हो, या कुछ भी कह सकते हो, जैसे भी चाहो करो। फिर मुझे कुछ डाउट हुआ और मैंने कहा कि में कम्फर्टेबल नहीं हूं ऐसे सीन्स में।

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )

मैंने कट कर दिया फोन

मेरे कुछ रिजर्वेशन्स हैं, मैं ये नहीं कर सकती। फिर उन्होंने मुझे समझाने की कोशिश की, लेकिन मैंने फोन कट कर दिया।

Photo Credit : ( Jamie lever/Insta )