जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर हाल ही पारस छाबड़ा के शो में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की।
इस दौरान जेमी ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बहाने बहलाने की कोशिश की गई।
जेमी ने कहा, "पापा ने इतना अच्छा काम किया है, सभी से अच्छे रिलेशन बनाए हैं। तो किसी की हिम्मत ही नहीं होगी कि कोई आपको गलत तरीके से अप्रोच करे या बात करे।"
जेमी ने आगे कहा कि एक किस्सा तो है मेरे पास। मुझे एक बार रैंडम व्हाट्सएप मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि एक इंटरनेशनल फिल्म है, इसके लिए आपको ऑडिशन करना है।
मैं बहुत ज्यादा खुश हो गई, क्योंकि ये इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था। मेरा काफी सालों तक कोई मैनेजर नहीं था, मैंने सब खुद ही मैनेज किया।
उन्होंने मुझे करैक्टर दिया और जैसी मैं हूं वैसा ही उन्होंने उस करैक्टर में लड़की को बताया। फिर मुझे जूम कॉल का लिंक आया।
उन्होंने मुझे कहा कि डायरेक्टर बाहर ट्रेवल कर रहे हैं, तो वो ऐसे ही ऑडिशन ले लेंगे। फिर जब मैं जूम पर गई तो उनका कैमरा ऑफ था।
उन्होंने मुझे कहा कि मैं अपना कैमरा ऑन रखु। फिर उन्होंने मुझे सिचुएशन दी कि आपको एक 50 साल का इंसान है, मान लीजिए कि मैं वो इंसान हूं। आपको उसे पटाना है।
इसके लिए आप कुछ भी कर सकते हैं अपने कपड़े उतार सकते हो, या कुछ भी कह सकते हो, जैसे भी चाहो करो। फिर मुझे कुछ डाउट हुआ और मैंने कहा कि में कम्फर्टेबल नहीं हूं ऐसे सीन्स में।
मेरे कुछ रिजर्वेशन्स हैं, मैं ये नहीं कर सकती। फिर उन्होंने मुझे समझाने की कोशिश की, लेकिन मैंने फोन कट कर दिया।