Pathaan की सक्सेस से गदगद जॉन अब्राहम, खुद को गिफ्ट की यह आलीशान बाइक
Feb 17, 2023Suneet Kumar Singh
झPhotos: John Abraham fb
जॉन अब्राहम इन दिनों काफी खुश हैं। उनकी फिल्म पठान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
पठान की सफलता के बाद जॉन अब्राहम ने खुद को नई बाइक गिफ्ट की है।
दरअसल जॉन ने सुजुकी हायाबुसा की MY 2023 बाइक खरीदी है।
Source: @asadjafc/insta
इस बाइक की कीमत 17 लाख रुपये बताई जाती है।
स्पोर्ट्स बाइक के लिए जॉन अब्राहम का प्यार जगजाहिर है।
अब उनके कलेक्शन में एक और बाइक जुड़ गई है।
बता दें कि पठान जॉन अब्राहम के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें