25वें जन्मदिन पर तिरुपति पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें
Source:@janhvikapoor/Insta
तिरुपति पहुंची जाह्नवी
अपने 25वें जन्मदिन पर जाह्नवी कपूर दोस्तों संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंची हैं। जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Source:@janhvikapoor/Insta
एंजॉय करती जाह्नवी
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो अपनी दोस्तों संग फुल एंजॉय मोड में नजर आ रही हैं।
Source:@janhvikapoor/Insta
ट्रेडिशनल वियर में जाह्नवी
इस तस्वीर में जाह्नवी और उनकी सहेलियां ट्रेडिशनल वियर में नज़र आ रही हैं।
Source:@janhvikapoor/Insta
कैप्शन
जाह्नवी कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः श्रीमन नारायण नमो नमः तिरुमल तिरुपति नमो नमः जय बालाजी नमो नमः।
Source:@janhvikapoor/Insta
आउटफिट
जाह्नवी के आउटफिट की बात करें तो इसमें वे ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं।
Source:@janhvikapoor/Insta
मैचिंग एसेसरीज
उन्होंने मैचिंग एसेसरीज भी कैरी किया हैं।
Source:@janhvikapoor/Insta
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर गुड लक जैरी और मिली में नज़र आएंगी।
Source:@janhvikapoor/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें