Source:@janhvikapoor/Insta
Jan 17, 2023
rituraj
Source:@janhvikapoor/Insta
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा हैं। वो अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने स्टाइलिश फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं।
Source:@janhvikapoor/Insta
उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की है।
Source:@janhvikapoor/Insta
सामने आई तस्वीरों में जाह्नवी खूबसूरत से लहंगे में हुस्न की मल्लिका लग रही हैं।
Source:@janhvikapoor/Insta
कानों में ईयररिंग्स और माथे पर मांग टीका लगाकर उन्होंने इस लुक को एक्सेसराइज किया है।
Source:@janhvikapoor/Insta
इन तस्वीरों में जाह्नवी अलग अलग अंदाज में किलर पोज देती दिख रही हैं।
Source:@janhvikapoor/Insta
जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।