Jhalak Dikhla Jaa 10: मोहसिन खान, शाहीर शेख सहित टीवी के ये टॉप सितारे दिखाएंगे डांस का हुनर

Source: shaheernsheikh/insta

Source: iam_ejf/insta

एरिका फर्नांडिस

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ सकती हैं।

Source: shaheernsheikh/insta

शाहीर शेख

एरिका ही नहीं बल्कि शाहीर शेख को भी 'झलक दिखला जा 10' में जलवा बिखेरने का मौका मिल चुका है।

Source: khan_mohsinkhan/insta

मोहसिन खान

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फेम एक्टर मोहसिन खान को 'झलक दिखला जा 10' में आप जल्द ही देखने वाले हैं।

Source: nikki_tamboli/insta

निक्की तंबोली

'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली को भी 'झलक दिखला जा 10' के मेकर्स ने अप्रोच किया है।

Source: shubhangiaofficial/insta

शुभांगी अत्रे

'भाभीजी घर पर हैं' फेम शुभांगी अत्रे भी 'झलक दिखला जा 10' में अपने डांस का हुनर दिखा सकती हैं।

Source: arshikofficial/insta

अर्शी खान

'बिग बॉस 11' में अपनी दिलकश अदाओं से सबका मनोरंजन करने वाली अर्शी खान को भी 'झलक दिखला जा 10' का ऑफर मिल चुका है।

Source: adaakhann/insta

अदा खान

टीवी शो 'नागिन' का हिस्सा रह चुकी अदा खान को 'झलक दिखला जा 10' में अपने डांस का जौहर दिखाने का मौका मिल गया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ये हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 5 पॉपुलर एक्स विनर्स