Mar 03, 2024

शादियों में ये काम करती थीं मनीषा रानी, जेल की भी खा चुकी हैं हवा

Vivek Yadav

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन की विनर मनीषा रानी की जिंदगी काफी स्ट्रगल भरी रही है। डांसर बनने के लिए वो घर से भाग गई थीं यहां तक कि वो जेल भी जा चुकी हैं।

Source: @manisharani002/Insta

मनीषा रानी का जन्म बिहार के मुंगेर जिले में हुआ है। वो डांसर बनना चाहती थीं लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे। ऐसे में वो डांसर बनने के लिए घर से भाग गई थीं।

अपने एक इंटरव्यू में मनीषा रानी बता चुकी हैं कि जब वो घर से भागीं तो बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ गई थीं। जिसके लिए उन्हें करीब 2 घंटे तक हवालात में रहना पड़ा था।

घर छोड़ने के बाद मनीषा रानी अपना गुजारा करने के लिए शादियों में डांसर और वेट्रेस का काम करने लगीं थीं।

अपने इंटरव्यू में मनीषा रानी बता चुकी हैं कि, शादियों में 8 घंटे पैंट और शर्ट पहनकर खड़ी रहती थीं।

मनीषा रानी 'डांस इंडिया डांस 5' और 'द कपिल शर्मा शो' से लोगों की नजरों में आईं। इस दौरान वो अपने चुलबुले अंदाज के लिए खूब फेमस हुईं।

मनीषा रानी को 'बिग बॉस ओटीटी 2' शो से भी खूब लोकप्रियता मिली।

बता दें कि, 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी के साथ मनीषा रानी को 30 लाख रुपये का कैश प्राइज मनी भी मिला है।

कौन हैं राहुल मोदी, जिनके साथ अंबानी के फंक्शन में पहुंचीं श्रद्धा कपूर