सलमान खान के शो Bigg Boss 17 के ऑफर को ठुकरा चुके हैं ये 7 स्टार्स

Sep 05, 2023Priya Sinha

टीवी स्टार जेनिफर विंगेट को बिग बॉस के हर सीजन में अप्रोच किया जाता है और इस बार भी ऐसा हुआ पर एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

Source: jenniferwinget1/insta

बिग बॉस 17 के लिए सुरभि चंदना को अप्रोच किया गया था लेकिन एक्ट्रेस ने इस शो के ऑफर को ठुकरा दिया।

Source: officialsurbhic/insta

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मल्लिका सिंह ने भी बिग बॉस 17 का ऑफर ठुकरा दिया हैं।

Source: mallika_singh_official

एक्टर करण वाही का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है पर वे बिग बॉस 17 का हिस्सा नहीं बनेंगे।

Source: karanwahi/insta

बिग बॉस 17 में अभिषेक मल्हान नहीं आ रहे हैं।

Source: fukra_insaan/insta

बिग बॉस 17 के लिए मेकर्स ने बेबिका धुर्वे को भी अप्रोच किया था पर वे भी शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।

Source: bebika.dhurve/insta

टीवी के हिट कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को भी बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया है पर दोनों ने शो में आने की बात को नकार दिया।

Source: aisharma812/insta