करण सिंह ग्रोवर से तलाक पर खुलकर बोलीं जेनिफर, कहा- पूरी तरह हो चुकी थी बर्बाद

Source: jenniferwinget1/insta

Source: jenniferwinget1/insta

जेनिफर का जादू

मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी उनका जादू चल चुका है।

Source: jenniferwinget1/insta

बेबाक जेनिफर

जेनिफर अपने बेबाक अंदाज से सबको हैरान कर जाती हैं। इन दिनों वे अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं।

Source: ETimes/Facebook

तलाक पर बोलीं जेनिफर

जेनिफर ने बताया कि जब करण सिंह ग्रोवर से तलाक का फैसला उन्होंने लिया तो उस वक्त हर इंसान ऐसे पेश आ रहा था जैस कह रहा हो कि तुम पागल हो, क्या कर रही हो’....

Source: jenniferwinget1/insta

डिप्रेशन की शिकार

जेनिफर ने कहा कि एक वक्त था जब वे पूरी तरह डिप्रेशन की शिकार हो चुकी थी और उन्हें लगने लगा था कि वे पूरी तरह से हो चुकी हैं बर्बाद।

Source: jenniferwinget1/insta

घर में कर लिया था बंद

तलाक से पहले ही नहीं बल्कि डिवोर्स के बाद भी जेनिफर ने काफी समय तक खुद को घर में ही बंद कर लिया और बाहर निकलना कम कर दिया था।

Source: jenniferwinget1/insta

मूव ऑन

हालांकि अब जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर के तलाक को 8 साल बीत चुके हैं और दोनों ही मूव ऑन कर के अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आम्रपाली ने क्यों नहीं की अब तक शादी, यहां जानें असली वजह