Apr 07, 2024

फिल्मों से दूर कमा रहे करोड़ों, जानिए 'जंपिंग जैक' के नाम से मशहूर जितेंद्र की नेटवर्थ

Archana Keshri

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जितेंद्र आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर में जन्मे एक्टर ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

चार दशक लंबे करियर में जीतेंद्र ने 'फर्ज', 'तोहफा', 'हिम्मतवाला', 'कारवां', 'आशा', 'परिचय', 'मवाली' समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है। अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल की वजह से लोग उन्हें 'जंपिंग जैक' बुलाते थे।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

जितेंद्र के लिए बॉलीवुड में कामयाबी हासिल करना इतना आसान नहीं था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम शुरू किया था। एक्टर जितेंद्र के पिता फिल्मों में ज्वैलरी सप्लाई का काम किया करते थे।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

एक दिन जितेंद्र अपने पिता की जगह मशहूर डायरेक्टर वी शांताराम की फिल्म ‘नवरंग’ के सेट पर जूलरी देने पहुंचे। उस समय जितेंद्र की उम्र 17 साल थी।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

डायरेक्टर ने जितेंद्र को देखते ही अपनी इस फिल्म के लिए एक्स्ट्रा के तौर पर कास्ट कर लिया। फिल्म के कुछ सीन और डांस सीक्वेंस में जीतेंद्र ने एक्ट्रेस संध्या के बॉडी डबल के रूप में काम किया। यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

वी.शांताराम ने जितेंद्र को 1964 में फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से ब्रेक दिया और तब अपनी पहली फिल्म की फीस के तौर पर जितेंद्र को 100 रुपये मिले थे। लेकिन आज वह करोड़ों रुपए के संपत्ति के मालिक हैं।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज जितेंद्र के पास 1500 करोड़ की संपत्ति है। उन्होंने अपनी ज्यादातर कमाई एक्टिंग से की है। हालांकि अब वह फिल्मों से दूर हैं।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

भले ही इस समय जितेंद्र ने फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन इसके बावजूद भी वह हर साल करोड़ की कमाई कर लेते हैं। दरअसल, जितेंद्र एक्टर होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र बालाजी टेलिफिल्म्स, ऑल्ट एंटरटेनमेंट और बालाजी मोशन पिक्चर्स जैसे कई फेमस प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन हैं और उनकी ज्यादातर कमाई प्रोडक्शन हाउस से ही होती है।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

जितेंद्र का मुंबई के जुहू में 90 करोड़ का आलीशान बंगला है। उनका एक घर पंजाब में भी है। इसके अलावा जितेंद्र के पास मुंबई में ही कई लग्जरी अपार्टमेंट और फ्लैट्स भी हैं। एक्टर के पास ऑडी A8 कार है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Source: jeetendra_kapoor/instagram

‘रामायण’ की स्टारकास्ट को कितना मिल रहा पैसा? शाहरुख को टक्कर दे रहे रणबीर!