Sep 07, 2023Vivek Yadav

Jawan की आंधी नहीं सुनामी आएगी, शाहरुख के लिए दिखी ऐसी दीवानगी

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की इस वक्त पूरे देश में धूम देखने को मिल रहा है।

Source: PTI

इन तस्वीरों से पता चलता है कि शाहरुख खान के लिए लोगों की दीवानगी कितनी ज्यादे है।

Source: PTI

कोई 'जवान' में उनके लुक को अपनाकर तो किसी ने फिल्म के पोस्टर पर माला फूल चढ़ाकर ये दिखाया कि वो शाहरुख खान के कितने बड़े फैन हैं।

Source: PTI

'जवान' के रिलीज पर फर्स्ड डे पहला शो देखने के लिए ये फैंस रथ पर चढ़ कर आए।

Source: PTI

देश के कोने-कोने में शाहरुख खान के चाहने वाले हैं। ये असम से किंग खान के फैंस की तस्वीर हैं।

Source: PTI

किंग खान के कटआउट्स पर कोई दूध दही से अभिषेक कर रहा है तो कोई माला फूल चढ़ा रहा है।

Source: PTI