इन 6 बॉलीवुड स्टार्स का है पाकिस्तान से गहरा कनेक्शन

Jul 22, 2023 Priya Sinha

बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद का जन्म पाकिस्तान में हुआ था।

Source: iamsrk/insta

ऋतिक रोशन की जड़े पाकिस्तान से जुड़ी हुई है। दरअसल, एक्टर के दादा और नाना का पाक से कनेक्शन है।

Source: hrithikroshan/insta

संजय दत्त के पिता और एक्टर सुनिल दत्त का जन्म पाकिस्तान में हुआ था।

Source: duttsanjay/insta

गोविंदा के पिता अरुण अहूजा का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ था, यही कारण है कि एक्टर का कनेक्शन पाक से है।

Source: govinda_herono1/insta

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन का जन्म पाकिस्तान में हुआ था।

Source: amitabhbachchan/insta

सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्म पाकिस्तान के एक गांव में हुआ था और वे वहां 5 साल तक रहे भी थे।

Source: Social Media