Sep 11, 2023Vivek Yadav

शाहरुख खान ने खुद किया कोरियोग्राफ, जानिए Jawan के कुछ मजेदार सीक्रेट्स

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को लेकर कई सारे सीक्रेट्स हैं जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। आइए डालते हैं एक नजर:

Source:@iamsrk/Insta

जवान इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 470 करोड़ से भी ज्यादे की कमाई कर ली है।

कलेक्शन

Source:@iamsrk/Insta

जवान के गाने 'बेकरार करके हमें' में जो मेट्रो में शाहरुख खान ने डांस किया है उसे उन्होंने खुद ही कोरियोग्राफ किया है।

शाहरुख बने कोरियोग्राफर

Source:@teamshahrukhkhan/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने फिल्म के एडिटर रुबेन से कहा था कि एडिटिंग में दूसरे एक्टर्स के सीन्स नहीं कटने चाहिए। अगर फिल्म लंबी हो रही है तो बदले में उनके सीन्स काट दें।

नहीं कटने दिया दूसरे एक्टर्स के सीन्स

Source:@iamsrk/Insta

शाहरुख खान ने एटली कुमार की फिल्मों के साथ ही साउथ स्टार रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और यश की फिल्मों को देखा था ताकी वहां के तौर-तरीके सीख सकें।

साउथ फिल्म

Source:@iamsrk/Insta

'जवान' में गंजे वाले किरदार को निभाना शाहरुख खान के लिए काफी मुश्किल भरा रहा था। अब वो इस लुक को दोबारा कभी नहीं निभाना चाहते हैं।

दोबारा नहीं करेंगे ये किरदार

Source:@teamshahrukhkhan/Insta