Sep 06, 2023 Vivek Yadav

Source:Shah Rukh Khan/FB

एडवांस बुकिंग में 'बाहुबली 2' और 'पठान' के सामने कहां है Jawan?

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 'जवान' ने एडवांस बुकिंग के मामने में 'बाहुबली 2' और 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया है।

Source:@iamsrk/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अबतक 'जवान' ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 10 लाख टिकट बेच डाले हैं। बुकिंग अब भी जारी है और अब ये फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में सबसे टॉप पर है।

जवान

Source:Baahubali/FB

एडवांस बुकिंग के मामले में पहले सबसे टॉप पर 'बाहुबली 2' थी लेकिन अब ये फिल्म दूसरे नंबर पर आ गई है। इस फिल्म के फर्स्ड डे के लिए 6.50 लाख टिकट बुक हुए थे।

बाहुबली 2

Source:Baahubali/FB

इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' की एडवांस बुकिंग 5.56 लाख हुई थी।

पठान

Source:Shah Rukh Khan/FB

यश की सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ 2' के पहले दिन के लिए 5.15 लाख एडवांस टिकट खरीदे गये थे।

केजीएफ 2

Source:Yash/FB

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' के लिए 4.10 लाख एडवांस टिकट बुक हुए थे।

वॉर

Source:War/FB

फर्स्ट डे शो के लिए इस फिल्म के एडवांस टिकट 3.46 लाख बुक हुए थे।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

Source:Thugs of Hindostan/FB

सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का एडवांस टिकट बुक 3.40 लाख हुआ था।

प्रेम रतन धन पायो

Source: Social Media