Dec 07, 2022
Priya Sinha
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का विवादों से पुराना नाता है। गणेश आचार्य एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आए हैं। कोरियोग्राफर को लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया है।
Source: ganeshacharyaa/insta
सौंदर्या शर्मा के साथ बिग बॉस के घर में बाथरूम इंसीडेंट हो गया है। एक्ट्रेस जब नहा रही थी तो अचानक बाहर से किसी ने उनका दरवाजा खोल दिया।
Source: iamsoundaryasharma/insta
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाईकोर्ट में बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने साल 2018 में जस्टिस एस. मुरलीधर के खिलाफ ट्वीट किया था जो अभी ओडिशा के चीफ जस्टिस हैं।
Source: vivekagnihotri/insta
बॉलीवुड में सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स भी इन साउथ इंडियन एक्टर्स की अपेक्षा काफी कम फीस लेते हैं। यहां जानें कुछ ऐसे ही साउथ स्टार्स के नाम जिनकी फीस जानकर आप दंग रह जाएंगे –
Source: alwaysramcharan/insta
यो यो हनी सिंह को फिर से प्यार हो गया है, शालिनी तलवार से तलाक के बाद हनी सिंह अपनी नई गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए। यहां जानें कौन हैं टीना थडानी –
Source: tinathadani/insta
कभी सलमान खान पर लगाए इल्जाम तो कभी पति से खाया धोखा, जानिए अब कहां हैं रोहित शर्मा की एक्स सोफिया हयात?
Source: sofiahayat/insta
जावेद अख्तर अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है वहीं एक बार फिर से उन्होंने औरतों को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि वह विवादों में आ गए है।
Source: circleofbollywood/insta