Aly Goni के 32वें जन्मदिन पर जैस्मिन भसीन ने यूं लुटाया प्यार, अली को बताया सबसे खास शख्स

Feb 25, 2023Priya Sinha

Source: alygoni/insta

टीवी एक्टर अली गोनी आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Source: alygoni/insta

इस खास मौके पर अली की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं।

Source: jasminbhasin2806/insta

जैस्मिन भसीन ने अपनी पोस्ट के जरिए अली गोनी को सबसे खास शख्स भी बताया है।

Source: alygoni/insta

अली के बर्थडे को लेकर जैस्मिन भसीन का ये प्यार भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Source: alygoni/insta

जैस्मिन और अली कई सालों से साथ हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Source: alygoni/insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली और जैस्मिन साल 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Source: alygoni/insta