Feb 21, 2025
जन्नत जुबैर छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 'फुलवा' से लेकर 'खतरों के खिलाड़ी 12' समेत कई शो में काम किया है।
Source: @jannatzubair29/Insta
लेकिन उन्हें अभी तक 'बिग बॉस' में नहीं देखा गया। हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस चाहते हैं वह सलमान खान के इस रियलिटी शो में आए।
Source: @jannatzubair29/Insta
अब इस पर खुद जन्नत जुबैर ने बात की है और बताया है कि क्यों वह इस शो में कंटेस्टेंट बनकर नहीं जा रही हैं।
Source: @jannatzubair29/Insta
'पिंकविला' को दिए एक इंटरव्यू में जन्नत ने शेयर किया कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे शो देखना बहुत पसंद है, लेकिन मैं पिछले कुछ सीजन नहीं देख पाई हूं।
Source: @jannatzubair29/Insta
यहां तक कि कई लोगों ने मुझसे कहा है कि जन्नत, तुम्हें जाना चाहिए। फिर उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शो ऑफर हुआ है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "हां, कई बार।
Source: @jannatzubair29/Insta
मुझे यह शो बहुत पसंद है, मैं इसे देखकर इंजॉय करती हूं, लेकिन मैं इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहती।
Source: @jannatzubair29/Insta
इसकी वजह यह है कि मुझे घर में बहुत लंबे समय तक रहना होगा और फिर मैं किसी से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाऊंगी।
Source: @jannatzubair29/Insta
अभी मुझे नहीं लगता कि मैं तैयार हूं। हो सकता हूं मैं रेडी भी हूं, लेकिन मना कर रही हूं। फिलहाल मैं इसे बाहर से ही देखना पसंद करती हूं।
Source: @jannatzubair29/Insta
फैंस को नहीं पसंद आया शहनाज गिल का बिकिनी फोटोशूट, आप भी देखें आखिर क्या है बात