May 24, 2024
जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो एक बार फिर से राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं।
Source: Janhvi Kapoor/insta
जान्हवी फिल्मों के साथ ही अपने लुक्स की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन, अब 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के बीच उन्होंने खुलासा किया कि कपड़े वगैरह किराए पर लेकर पहनती हैं।
Source: Janhvi Kapoor/insta
दरअसल, जान्हवी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो भाड़े के कपड़े और जेवर पहनती हैं। इतना ही नहीं उनकी अंगूठी और नेकलेस भी किराए के ही होते हैं।
Source: Janhvi Kapoor/insta
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी स्टाइलिस्ट उन्हें कॉल करके बताती हैं कि कौन सा ब्रैंड या डिजाइनर उन्हें अप्रोच कर रहा है। उनके सारे आइटफिट्स उनकी स्टाइलिस्ट ही चूज करती है।
Source: Janhvi Kapoor/insta
जान्हवी ने बताया कि उनकी ज्यादातर चीजें भाड़े की होती हैं। केवल अंगूठी और शूज उनके होते हैं, लेकिन कपड़े सभी रेंट पर लिए जाते हैं। इसमें ब्रेसलेट और नेकलेस जैसे चीजें भी शामिल है।
Source: Janhvi Kapoor/insta
जान्हवी कपूर ने बताया कि उन्होंने इंटरव्यू में जो शर्ट पहनी थी वो तक उनकी नहीं थी। इसे वो लौटाने की बात भी कहती हैं।
Source: Janhvi Kapoor/insta
एक्ट्रेस ने बताया कि वो पब्लिक इवेंट में जो कपड़े भी पहनती हैं उसे इवेंट अटेंड करने के बाद लौटा देती हैं। वो बताती हैं कि उनके आउटफिट्स को कुछ कस्टमाइज भी किया जाता है।
Source: Janhvi Kapoor/insta
जान्हवी कहती हैं कि वो कपड़े, जेवर रेंट पर लेकर उन्हें कस्टमाइज करती हैं और फिर इसे लौटा देती हैं।
Source: Janhvi Kapoor/insta
कौन हैं ‘आलमजेब’ Sharmin Segal के पति?