May 23, 2024

'क्या कर रही हो?', जब पापा बोनी कपूर ने जान्हवी को लड़के के साथ पकड़ा

राहुल यादव

'धड़क' से डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर बैक टू बैक कई फिल्मों में काम कर रही हैं। ऐसे में इन दिनों वो 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर चर्चा में हैं।

Source: Janhvi Kapoor/Insta

फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के जरिए जान्हवी कपूर एक बार फिर से राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।

Source: Janhvi Kapoor/Insta

फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने एक इंटरव्यू में खुद से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि वो बचपन में काफी शरारती थीं। एक बार वो पापा से चुपके घर में लड़का ले आई थीं।

Source: Janhvi Kapoor/Insta

जान्हवी ने Mashable India से बात करते हुए बताया कि वो एक दिन किसी को चुपके से अपने कमरे में ले गई थीं। वो नहीं चाहती थीं कि वो फ्रंट डोर से बाहर जाए। ऐसे में उन्होंने उसे खिड़की से कूदने के लिए कहा था।

Source: Janhvi Kapoor/Insta

वहीं, नीचे एक्ट्रेस की कार खड़ी थी। कार लंबी थी। ये लेक्सस थी। उस पर लड़के को कूदने को कहा और उसने भी ऐसा ही किया। लेकिन अब सारा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसे उनके पिता बोनी कपूर ने देख लिया था।

Source: Janhvi Kapoor/Insta

जान्हवी ने ये भी बताया कि उस कार में उनका ड्राइवर बैठा था, जिसके बारे में एक्ट्रेस को पता ही नहीं था। जब बोनी ने ये सब देखा तो जान्हवी से सवाल किया था कि ये क्या कर रही हैं?

Source: Janhvi Kapoor/Insta

इसके बाद बोनी कपूर ने बाहर ग्रिल लगा दी थी ताकि कोई ना बाहर जा सके और ना ही अंदर आ सके। एक्ट्रेस ये भी बताती हैं कि बोनी कपूर भी एक बार खिड़की से कूद चुके हैं। वो श्रीदेवी से मिलने के लिए गए थे।

Source: Janhvi Kapoor/Insta

बहरहाल, जान्हवी की फिल्म की बात की जाए तो 'मिस्टर और मिसेज माही' को 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Source: Janhvi Kapoor/Insta

इस टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है Laapataa Ladies की फूल कुमारी