May 26, 2024

जाह्नवी कपूर को आज भी है श्रीदेवी का इंतजार, कहा - 'मां घूमने गई हैं वापस आएंगी'

Archana Keshri

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके लिए वह अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म और शो पर जा रही है।

Source: janhvikapoor/instagram

इसी बीच एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने ये भी कहा की उन्हें आज भी अपनी मां श्रीदेवी का इंतजार है।

Source: janhvikapoor/instagram

एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी मां पूजा-पाठ में बहुत विश्वास रखती थीं। कुछ चीजों को लेकर उसके मन में अंधविश्वास भी था, जैसे वह शुक्रवार को बाल कटवाने नहीं देती थी क्योंकि उस दिन देवी लक्ष्मी का आगमन होता है।"

Source: janhvikapoor/instagram

जाह्नवी ने आगे कहा, "वो तिरुपति बालाजी को बहुत मानती थीं। शादी से पहले वह हर बर्थडे पर मंदिर जाकर बालाजी के दर्शन करती थीं। उनके जाने के बाद मैं उनके हर बर्थडे पर तिरुपति मंदिर जाती हूं। कहीं न कहीं मैं मां की वजह से काफी धार्मिक हो गई हूं।

Source: janhvikapoor/instagram

एक्ट्रेस ने ये भी कहा, "जब मैं इंटरव्यू में बात करती हूं तो उनको लेकर जिक्र होता है। मैं कहती हूं मम्मी ने ऐसा कहा था, मम्मी ने वैसा कहा था। मम्मी ने ये सिखाया था। पता नहीं क्यों लेकिन मुझे अब भी लगता है कि मां कहीं घूमने गई हुई हैं। थोड़े दिन बाद वो वापस लौट आएंगी।"

Source: janhvikapoor/instagram

एक्ट्रेस ने कहा कि वो आज भी इस बात को नहीं मानती हैं कि अब उनकी मां दुनिया में नहीं रहीं। उनके लिए श्रीदेवी के डेथ को स्वीकारना मुश्किल है।

Source: janhvikapoor/instagram

बता दें, फरवरी 2019 में 54 साल की उम्र में श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था। उसी साल जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क जुलाई में रिलीज हुई थी। ऐसे में जाह्नवी के लिए वह पल बहुत ही नाजुक और भावुक कर देने वाला था।

Source: janhvikapoor/instagram

बात करें जाह्नवी कपूर के अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की तो यह 31 मई को रिलीज होने वाली है। इसमें एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

Source: janhvikapoor/instagram

सामंथा रुथ प्रभु की कॉपी लगती हैं साउथ की ये एक्ट्रेस