May 28, 2024

इस अंदाज में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहीं जान्हवी कपूर

Gunjan Sharma

जान्हवी कपूर भी जोर-शोर से इसका प्रचार कर रही हैं।

Source: jansatta

इवेंट्स और इंटरव्यू के अलावा वह अपने आउटफिट के जरिए भी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं।

Source: jansatta

कभी वो क्रिकेट की बॉल वाला आउटफिट पहनती हैं तो कभी प्ले ग्राउंड की पिच की तरह।

Source: jansatta

अब वो जीन्स के साथ टॉप पहने दिखी हैं, जिसमें उनका नंबर 6 लिखा है।

Source: jansatta

इसके साथ ही उनके टॉप पर माही भी लिखा है।

Source: jansatta

वह इन दिनों ऐसे ही आउटफिट पहन रही हैं, जिसपर नंबर 6 लिखा हो।

Source: jansatta

जान्हवी और राजकुमार राव की ये फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है।

Source: jansatta

1-2 नहीं शाहिद कपूर के पास है इतने घर, मुंबई में फिर खरीदा फ्लैट