May 21, 2025
जान्हवी कपूर ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है।
जान्हवी के लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है। उनकी ड्रेस ने सबका अपना ध्यान अपनी ओर खींचा।
जान्हवी ने तरुण तहिलियानी के डिजाइन ब्लश पिंक आउटफिट पहना था।
जान्हवी की खूबसूरती ने फैंस को श्रीदेवी की याद दिला दी है।
जान्हवी के आउटफिट को बनारस के कारिगरों ने हाथ से तैयार किया है।
जान्हवी का आउटफिट इंडियन लहंगे की तरह था, जिसमें सिर पर घूंघट भी था।
मगर ये पारंपरिक होन के साथ-साथ मॉडर्न आउटफिट था।
6 देशों में 150 दिन में शूट हुई है Jr NTR-ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’