May 11, 2024
स्पर्श श्रीवास्तव इस वक्त 'लापता लेडीज' में दीपक के किरदार के लिए चर्चा में बने हुए हैं।
Source: Sparsh Srivastava/Insta
स्पर्श श्रीवास्तव 'लापता लेडीज' से पहले 'जामताड़ा' में नजर आए थे।
Source: Sparsh Srivastava/Insta
इस सीरीज में केवल दर्शकों को ही नहीं आमिर खान को भी उनका काम बहुत पसंद आया था।
Source: Sparsh Srivastava/Insta
ये ही कारण है कि आमिर ने उन्हें 'लापता लेडीज' में कास्ट किया।
Source: Sparsh Srivastava/Insta
इस फिल्म के लिए स्पर्श ने जो ऑडिशन दिया, उसकी कहानी काफी दिलचस्प है।
Source: Sparsh Srivastava/Insta
Source: Sparsh Srivastava/Insta
उस वक्त उनके पास ट्रायपॉड नहीं हुआ करता था, ऐसे में उन्होंने चावल के डिब्बे पर फोन रखकर अपना ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड किया था।
Source: Sparsh Srivastava/Insta
चेहरे पर दाग-धब्बे के बावजूद मेकअप नहीं करती ये एक्ट्रेस, फैन फॉलोइंग है तगड़ी