May 11, 2024

चावल के डिब्बे पर फोन रख ऑडिशन किया था रिकॉर्ड, आज हैं आमिर खान के फेवरेट

गुंजन शर्मा

स्पर्श श्रीवास्तव इस वक्त 'लापता लेडीज' में दीपक के किरदार के लिए चर्चा में बने हुए हैं।

Source: Sparsh Srivastava/Insta

स्पर्श श्रीवास्तव 'लापता लेडीज' से पहले 'जामताड़ा' में नजर आए थे।

Source: Sparsh Srivastava/Insta

इस सीरीज में केवल दर्शकों को ही नहीं आमिर खान को भी उनका काम बहुत पसंद आया था।

Source: Sparsh Srivastava/Insta

ये ही कारण है कि आमिर ने उन्हें 'लापता लेडीज' में कास्ट किया।

Source: Sparsh Srivastava/Insta

इस फिल्म के लिए स्पर्श ने जो ऑडिशन दिया, उसकी कहानी काफी दिलचस्प है।

Source: Sparsh Srivastava/Insta

Source: Sparsh Srivastava/Insta

उस वक्त उनके पास ट्रायपॉड नहीं हुआ करता था, ऐसे में उन्होंने चावल के डिब्बे पर फोन रखकर अपना ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड किया था।

Source: Sparsh Srivastava/Insta

चेहरे पर दाग-धब्बे के बावजूद मेकअप नहीं करती ये एक्ट्रेस, फैन फॉलोइंग है तगड़ी