Jul 13, 2025

जयदीप अहलावत ने पत्नी को जाट स्टाइल में किया था प्रपोज

Rajshree Verma

जयदीप की शादी को हुए 16 साल

अभिनेता जयदीप अहलावत ने अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। उनकी शादी को 16 साल हो चुके हैं।

ज्योति हुड्डा से की शादी

एक्टर ने ज्योति हुड्डा से शादी की, जो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में जयदीप की जूनियर थीं।

हरियाणा में ही हो गई थी रिश्ते की शुरुआत

हालांकि, उनके रिश्ते की शुरुआत FTII में दाखिला लेने से पहले हरियाणा में ही हो गई थी। अब अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कैसे अपनी वाइफ को प्रपोज किया।

कपिल के शो का बने हिस्सा

दरअसल, एक्टर हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का हिस्सा बने, जहां उन्होंने इस बारे में बात की।

प्रपोजल पर की जयदीप ने बात

कपिल ने जयदीप से पूछा कि क्या उनकी पत्नी को उनका प्रपोजल सच्चा लगा या लगा कि वह बस दिखावा कर रहे हैं।

जयदीप ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस बारे में बात करते हुए जयदीप ने मजाकिया अंदाज में कहा, "क्या आपको लगता है कि मेरे जैसा जाट लड़का प्रपोज करने की कला जानता होगा।

विजय वर्मा ने किया मजाक

इसके बाद विजय वर्मा ने मजाक में कहा, "मुझे लगता है कि वह प्रपोज करने के लिए उनके पास घी का एक डिब्बा लेकर गया होगा।"

नहीं होगी दूध और घी की कमी

विजय की बात से सहमति जताते हुए जयदीप ने कहा, "हां, बात तो सही है। मैंने उनसे कहा कि घर में दूध और घी की कोई कमी नहीं होगी। अब चुनाव आपका है।"

मलयालम फिल्मों में काम करने से डरती थीं शिल्पा शेट्टी