Source:Jaggu Bhai/FB

Apr 27, 2023Vivek Yadav

पुष्पा 2 में विलेन बनेंगे जगपति बाबू, ये किरदार बनाते हैं उन्हें बेहद खतरनाक

साउथ सिनेमा में जगबति बाबू की पहचान खासतौर पर 'विलेन' के रूप है। अब वो जल्द ही साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में जानते हैं उनके उन किरदारों के बारे में जिसमें वो बेहद ही खतरनाक विलेन बनें।

Source:@iamjaggubhai_/Insta

हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में जगपति बाबू खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आए।

किसी का भाई किसी की जान

Source:Jaggu Bhai/FB

साल 2014 में आई फिल्म 'लिंगा' के लिए जगपति बाबू को बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में वो एम पी नागाभूषन नाम के विलेन के किरदार में  थे।

लिंगा

Source:Jaggu Bhai/FB

साल 2014 की फिल्म 'लेजेंड' के लिए भी जगपति बाबू को बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिल चुका है। बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वो जितेंद्र नाम के विलेन के किरदार में थे।

लेजेंड

वर्ष 2016 में आई फिल्म 'पुलिमुरुगन' में जगपति बाबू 'डैडी गिरिजा' के किरदार में थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

पुलिमुरुगन

2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में राम चरण, समांथा रुथ प्रभु, नरेश संग कई बड़े स्टार थे। दूसरी ओर विलेन की भूमिका में जगपति बाबू थे। लुक और दमदार अदाकारी के चलते अभिनेता को बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया।

रंगस्थलम

वम्सि पैदिपल्ली के निर्देशन में 2019 में बनी फिल्मे 'महर्षि' में जगपति बाबू का नेगेटिव किरदार बेहद ही खूंखार था। वो फिल्म में 'विवेक मित्तल' नाम के विलेन की भूमिका में थे।

महर्षि

इस फिल्म में जगपति बाबू जबरदस्त विलेन की भूमिका में थे। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया था। गौतम वीर नाम के विलन बने जगपति बाबू 'बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल' के लिए नॉमिनेट भी हुए थे।

विश्वासम