टी-ग्रीन गाउन में परी सी लगीं Jacqueline Fernandez

Feb 20, 2023Vivek Yadav

Source:@jacquelinef143/Insta

जैकलीन फर्नांडिस किसी भी लुक को अपना लें वो हर में बेहद ही खूबसूरत दिखती हैं।

चाहे शॉर्ट ड्रेस वियर करें या फिर क्यों न गाउन हर आउटफिट में जैकलीन गॉर्जियस दिखती हैं।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही है।

जैकलीन थाई-हाई स्लिट के साथ टी-ग्रीन गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं।

अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए जैकलीन ने ड्रॉप डायमंड झुमके और हील्स वियर किया है।

इस थाइ कट गाउन में एक्ट्रेस बेहद ही कातिलाना पोज दे रही हैं।