जैकलीन फर्नांडिस ने कान्स में लूटी महफिल, जलपरी लुक में रेड कार्पेट पर किया वॉक

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू किया है। रेड कार्पेट पर उन्होंने अपने पहले लुक से ही लोगों का ध्यान खींच लिया है।

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जैकलीन ने रोज गोल्डन आउटफिट कैरी किया था। जैसे ही जैकलीन ने रेड कार्पेट पर कदम रखा तो हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर आकर थम गई।

इस दौरान एक्ट्रेस ने रोज गोल्डन ऑफ शोल्डर फ्लोर टचिंग बॉडीकॉन गाउन पहना हुआ था। इस लुक में वो काफी स्टनिंग और गोल्डन मरमेड की तरह लग रही थीं।

एक्ट्रेस के इस ऑफ शोल्डर स्ट्रैपलेस सिल्हूट गाउन के हाफ पोर्शन पर सेक्विन वर्क किया गया था। इसके हाफ पोर्शन पर रोज गोल्ड सेक्विन और बीड्स से एम्ब्रॉयडरी हो रखी थी।

मिकेल डी कॉउचर की शिमरी गोल्डन ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हसन जादे के जूलरी से पूरा किया था। ओपन हेयरस्टाइल और कानों में स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी किए हुए एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थीं।

ग्लैमरस टच देने के लिए उन्होंने गले में नेकपीस नहीं पहना था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों, गालों और लिप्स पर हल्के गुलाबी रंग का मेकअप किया हुआ था।

एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कार्पेट पर पोज देते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपनी पहली अपीयरेंस से ही हर किसी का दिल जीत लिया है।

इंटरनेशनल स्टेज पर जैकलीन फर्नांडीस ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बीएमडब्ल्यू के साथ फेस्टिवल की शोभा बढ़ाई। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए रेड कार्पेट अनुभव के लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया को धन्यवाद भी कहा है।