May 21, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू किया है। रेड कार्पेट पर उन्होंने अपने पहले लुक से ही लोगों का ध्यान खींच लिया है।
Source: jacquelienefernandez/instagram
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जैकलीन ने रोज गोल्डन आउटफिट कैरी किया था। जैसे ही जैकलीन ने रेड कार्पेट पर कदम रखा तो हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर आकर थम गई।
Source: jacquelienefernandez/instagram
इस दौरान एक्ट्रेस ने रोज गोल्डन ऑफ शोल्डर फ्लोर टचिंग बॉडीकॉन गाउन पहना हुआ था। इस लुक में वो काफी स्टनिंग और गोल्डन मरमेड की तरह लग रही थीं।
Source: jacquelienefernandez/instagram
एक्ट्रेस के इस ऑफ शोल्डर स्ट्रैपलेस सिल्हूट गाउन के हाफ पोर्शन पर सेक्विन वर्क किया गया था। इसके हाफ पोर्शन पर रोज गोल्ड सेक्विन और बीड्स से एम्ब्रॉयडरी हो रखी थी।
Source: jacquelienefernandez/instagram
मिकेल डी कॉउचर की शिमरी गोल्डन ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हसन जादे के जूलरी से पूरा किया था। ओपन हेयरस्टाइल और कानों में स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी किए हुए एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थीं।
Source: jacquelienefernandez/instagram
ग्लैमरस टच देने के लिए उन्होंने गले में नेकपीस नहीं पहना था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों, गालों और लिप्स पर हल्के गुलाबी रंग का मेकअप किया हुआ था।
Source: jacquelienefernandez/instagram
एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कार्पेट पर पोज देते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपनी पहली अपीयरेंस से ही हर किसी का दिल जीत लिया है।
Source: jacquelienefernandez/instagram
इंटरनेशनल स्टेज पर जैकलीन फर्नांडीस ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बीएमडब्ल्यू के साथ फेस्टिवल की शोभा बढ़ाई। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए रेड कार्पेट अनुभव के लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया को धन्यवाद भी कहा है।
Source: jacquelienefernandez/instagram
कॉलेज ड्रॉपआउट हैं करीना कपूर, जानें एक्ट्रेस की एजुकेशन