Aug 22, 2023Suneet Kumar Singh

(Source: Jacqueline Fernandes)

इंडिया डे परेड में लाल परी सी लगीं जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन फर्नांडीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई फोटोज शेयर की हैं।

जैकलीन की ये तस्वीरें न्यूयॉर्क में आयोजित इंडिया डे परेड की हैं।

इन तस्वीरों में जैकलीन रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं।

लाल रंग जैकलीन पर बहुत ज्यादा जच रहा है।

जैकलीन के फैंस लिख रहे हैं कि लाल लिबास में वह परी सी लग रही हैं।

जैकलीन की तस्वीरों पर ढेरों कॉम्प्लिमेंट्स आ रहे हैं।