Feb 01, 2024

जब जैकी श्रॉफ के प्यार में पागल थीं पत्नी, सौतन संग रहने को भी थीं तैयार

राहुल यादव

जैकी श्रॉफ आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो इंडस्ट्री में अपने अंदाज, रोमांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनकी लाइफ में भी वो वक्त रहा है जब वो फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं।

Source: Jackie Shroff/Insta

जैकी श्रॉफ ने आयशा श्रॉफ से शादी की है। लेकिन, बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इससे पहले एक्टर की लाइफ में कोई था, जिसके साथ वो शादी करना चाहते थे। वहीं, आयशा भी जैकी के प्यार में पागल थीं।

Source: Jackie Shroff/Insta

जैकी ने इसका खुलासा खुद एक शो में किया था। उन्होंने बताया था कि शादी से पहले आयशा ने उनकी गर्लफ्रेंड को एक चिट्टी लिखी थी कि दोनों मिलकर शादी कर लेंगी और बहनों की तरह साथ रह लेंगी।

Source: Jackie Shroff/Insta

बॉलीवुड एक्टर ने सिमी गरेवाल के इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। जैकी से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल किया गया था तब उन्होंने इस किस्से का जिक्र किया था।

Source: Jackie Shroff/Insta

जैकी श्रॉफ ने बताया था कि आयशा से मिलने से पहले वो किसी लड़की को डेट कर रहे थे और बाद में अमेरिका चली गई थी। वो किसी कोर्स के सिलसिले में गई थी और लौटने का वादा करके गई थी लेकिन, इसी बीच एक्टर को आयशा से प्यार हो गया था।

Source: Jackie Shroff/Insta

जैकी ने बताया था कि आयशा उस लड़की को चिट्ठी भेजना चाहती थीं, जिसमें लिखा था कि जब वो वापस आएगी तो वो दोनों ही बहनों की तरह साथ रहेंगी और जैकी से एक साथ शादी करेंगी।

Source: Jackie Shroff/Insta

आयशा ने एक्टर को बताया था कि उन्हें नहीं पता था कि वो उस वक्त क्या सोच रही थीं और उन्हें आज भी इस बात पर यकीन नहीं होता कि उन्होंने ऐसा कुछ किया था। जैकी ने बताया था कि आयशा केवल उन्हें अपना बनाना चाहती थीं।

Source: Jackie Shroff/Insta

जैकी श्रॉफ ने बताया था कि अगर आयशा के पास दो च्वॉइस खोने और पाने की थी तो वो सिर्फ एक्टर को पाना चाहती थीं। हालांकि, बाद में आयशा और जैकी ने 5 जून, 1987 को शादी कर ली। उनके दो बच्चे टाइगर और कृष्णा श्रॉफ हैं।

Source: Jackie Shroff/Insta

पति से जुड़ी एक शर्त और बर्बाद हो गया इस एक्ट्रेस का करियर