Apr 25, 2023Priya Sinha

Source: krissannb/insta

‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस क्रिसन बैरेटो की हुई सगाई, जानें कौन है दूल्हा

Source: krissannb/insta

टीवी शो ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस क्रिसन बैरेटो ने यूके बेस्ड बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी के संग सगाई कर ली है।

Source: krissannb/insta

क्रिसन ने अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

Source: krissannb/insta

नाथन ने काफी रोमांटिक तरीके से क्रिसन को प्रपोज किया और रिंग पहनाई।

Source: krissannb/insta

क्रिसन और नाथन की ये लिपलॉक किस वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Source: krissannb/insta

वहीं, इस तस्वीर में क्रिसन अपने ओवल शेप डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं।

Source: krissannb/insta

अपनी सगाई की तस्वीरों के साथ क्रिसन ने दिल की बात लिखते हुए कहा कि वे नाथन के साथ अपनी जिंदगी जीने के लिए बेताब हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें