Apr 25, 2023Priya Sinha
Source: krissannb/insta
Source: krissannb/insta
टीवी शो ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस क्रिसन बैरेटो ने यूके बेस्ड बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी के संग सगाई कर ली है।
Source: krissannb/insta
क्रिसन ने अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।
Source: krissannb/insta
नाथन ने काफी रोमांटिक तरीके से क्रिसन को प्रपोज किया और रिंग पहनाई।
Source: krissannb/insta
क्रिसन और नाथन की ये लिपलॉक किस वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Source: krissannb/insta
वहीं, इस तस्वीर में क्रिसन अपने ओवल शेप डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं।
Source: krissannb/insta
अपनी सगाई की तस्वीरों के साथ क्रिसन ने दिल की बात लिखते हुए कहा कि वे नाथन के साथ अपनी जिंदगी जीने के लिए बेताब हैं।