Source:@ishidutta/Insta

सिंपल एंड एलिगेंट लुक में नज़र आईं इशिता दत्ता

Nov 04, 2022

rituraj

Source:@ishidutta/Insta

स्टाइलिश फैशन सेंस

इशिता दत्ता अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।

Source:@ishidutta/Insta

ग्लैमरस अवतार

उनका ग्लैमरस अवतार एक बार फिर लाइमलाइट बटोर रहा है।

Source:@ishidutta/Insta

सिंपल एंड एलिगेंट लुक

उन्होंने हाल ही में अपना सिंपल एंड एलिगेंट लुक फैंस के साथ शेयर किया है।

Source:@ishidutta/Insta

प्रिंटेड लहंगा

हालिया पोस्ट में आमना प्रिंटेड लहंगे में बेहद हसीन लग रही हैं।

Source:@ishidutta/Insta

मेकअप

कानों में हैवी ईयरिंग्स और सटल मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@ishidutta/Insta

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो इशिता जल्द ही फिल्म दृश्यम 2 में नज़र आएंगी। यह फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ब्लू अटायर में स्टनिंग लग रहीं जाह्नवी कपूर