May 08, 2024

'आपसे मोहब्बत है...', अभिषेक-समर्थ को छोड़ एल्विश को डेट कर रहीं ईशा मालवीय?

राहुल यादव

'बिग बॉस' से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस ईशा मालवीय अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वो समर्थ जुरैल के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में आई थीं।

Source: Isha Malviya/Insta

ऐसे में अभिषेक कुमार को छोड़ने और समर्थ जुरैल से ब्रेकअप के बाद अब 'उड़ारिया' फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय का नाम एल्विश यादव के साथ जुड़ रहा है।

Source: Isha Malviya/Insta

एल्विश यादव और ईशा ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो किया है। इस दौरान दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी।

Source: Isha Malviya/Insta

म्यूजिक वीडियो के दौरान यूट्बर ने इंस्टाग्राम पर ईशा के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसे शेयर कर लिखा था, 'मोहब्बत थी और मोहब्बत है।' इसके बाद इनके अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी। ऐसे में अब इस ईशा ने रिएक्शन दिया है।

Source: Isha Malviya/Insta

ईशा ने कहा कि वो इसलिए था क्योंकि उनका गाना आया था 'वो पगला'। वो उस गाने को प्रमोट कर रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं था।

Source: Isha Malviya/Insta

ईशा ने बताया कि वो एल्विश यादव को पहले से ही जानती थीं लेकिन वो कभी मिले नहीं थे। वो गाने को लेकर मिले थे और रील बनाई थी और कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर की थी। बस इतना ही था और कुछ नहीं।

Source: Isha Malviya/Insta

वीडियोज में ईशा, एल्विश का हाथ पकड़े हुए नजर आई थीं। दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। इसके साथ ही एक्टर ने लिखा था, 'वक्त के बदलने से दिल कहां बदलते हैं। आपसे मोहब्बत थी आपसे मोहब्बत है।'

Source: Isha Malviya/Insta

अब ईशा ने एल्विश के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है कि उनके बीच कुछ भी नहीं है।

Source: Isha Malviya/Insta

‘मैं रिलेशनशिप में हूं…’, प्रियंका चाहर चौधरी संग रिश्ते पर अंकित गुप्ता ने लगाई मुहर?