May 25, 2024
'बिग बॉस' में नजर आ चुकीं ईशा मालवीय की पर्सनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने अभिषेक कुमार के बाद समर्थ जुरैल से भी ब्रेकअप कर लिया।
Source: Isha Malviya/Insta
ऐसे में अब ईशा ने हाल ही में गलाटा इंडिया से बात की और इस दौरान ब्रेकअप के साथ खुद पर लगे आरोपों पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा है कि वो अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खो चुकी हैं।
Source: Isha Malviya/Insta
ईशा ने कहा कि वो ऐसी इंसान हैं कि जल्दी गिवअप नहीं करती हैं फिर चाहे सामने वाला कितना भी इग्नोर करे। वो बात करे या ना करे।
Source: Isha Malviya/Insta
इस बीच एक्ट्रेस ने समर्थ और अभिषेक दोनों को लेकर बात की। जहां उन्होंने बताया कि हाल ही में चोट लगने के बाद ईशा ने समर्थ का हाल जाना था और उन्हें फोन किया था।
Source: Isha Malviya/Insta
इसके साथ ही इंटरव्यू में ईशा मालवीय से अभिषेक को लेकर भी सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेस के नाम पर फेम कमा रहे हैं और उनसे उन्हें नफरत होने लगी है।
Source: Isha Malviya/Insta
अभिषेक के नाम पर ईशा कहती हैं, 'भाई मेरे नाम कितना फेम कमाएगा। हर समय वो टूटा दिल, ब्रेकअप पर बात करता है।'
Source: Isha Malviya/Insta
'उड़ारिया' फेम एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब उसकी शादी हो जाएगी बच्चे भी हो जाएं तो वो उन्हें भी वही स्टोरी सुनाएगा कि उसका ब्रेकअप को गया था।'
Source: Isha Malviya/Insta
अंत में ईशा मालवीय ने अभिषेक के बारे में बात करने से ही साफ मना कर दिया था और कहा था कि उन्हें उनसे नफरत होने लगी है।
Source: Isha Malviya/Insta
Dalljiet Kaur को दोबारा शादी में मिला धोखा? एक्ट्रेस ने खोला पति के काले कारनामों का कच्चा-चिट्ठा