Mar 13, 2024
ईशा के दो जुड़वा बच्चे हैं।
Source: jansatta
ईशा की एक बेटी और एक बेटा है, जिनके नाम आदिया और कृष्णा है।
Source: jansatta
दोनों ने हाल ही में प्री-स्कूल जाना शुरू किया है।
Source: jansatta
ईशा रोज उन्हें स्कूल छोड़ने और लेने जाती हैं।
Source: jansatta
बुधवार को ईशा अन्य लोगों के साथ स्कूल के बाहर अपने बच्चों का इंतजार करती दिखीं।
Source: jansatta
इस दौरान उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी की टी-शर्ट पहनी थी।
Source: jansatta
ईशा की सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
Source: jansatta
इससे पहले भी वह अपने बच्चों को लेने साधारण से कुर्ते में स्कूल पहुंची थीं।
Source: jansatta
जिस होटल से हो रही कृति-पुलकित की शादी, एक रात का है इतना किराया