Apr 02, 2024
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ब्राजीलियन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
Source: @___aryan___/Insta
खबरों की मानें तो आर्यन खान इस वक्त लारिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं।
Source: @larissabonesi/Insta
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आर्यन खान और लारिसा बोन्सी एक साथ नजर आ रहे हैं।
Source: @larissabonesi/Insta
इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि, लारिसा की मां के जन्मदिन पर आर्यन ने अपनी ब्रांड का एक गिफ्ट भी भेजा था और इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई थी।
Source: @larissabonesi/Insta
हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है इसपर अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
Source: @larissabonesi/Insta
वहीं, दोनों के उम्र की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लारिसा 28 मार्च 1990 को अपना जन्मदिन मनाती हैं और आर्यन खान 12 नवंबर 1997 में पैदा हुए थे। ऐसे में आर्यन खान से लारिसा बोन्सी उम्र में करीब 7 साल बड़ी हैं।
Source: @larissabonesi/Insta
ब्राजीलियन स्टार लारिसा बोन्सी एक अच्छी डांसर भी हैं। वो बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Source: @larissabonesi/Insta
लारिसा बोन्सी 'गो गोवा गॉन' और देसी बॉयज जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Source: @larissabonesi/Insta
लारिसा बोन्सी बेहद ही खूबसूरत हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर डालें तो उनकी खूबसूरती देखते बनती हैं।
Source: @larissabonesi/Insta
कौन हैं एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी? शाहरुख के बेटे संग है डेटिंग की चर्चा