Jan 04, 2024 Vivek Yadav
Source: Jansatta
आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी की इस वक्त हर ओर चर्चा हो रही है। आइरा खान ने 3 जनवरी को मुंबई में नूपुर शिखरे से कोर्ट मैरिज की है।
Source: Jansatta
मुंबई में दोनों के रिसेप्शन में आमिर खान और उनकी फैमिली काफी खुश नजर आएं। अब आइरा खान और नूपुर शिखरे उदयपुर में बड़े धूम-धाम से शादी करेंगे।
Source: Jansatta
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 8 जनवरी को दोनों उदयपुर के ताज अरवाली रिजॉर्ट एंड स्पा होटल से शादी करेंगे।
Source: Jansatta
ताज अरवाली रिजॉर्ट एंड स्पा होटल काफी महंगा है आइए जानते हैं एक रात के लिए यहां कितना किराया चुकाना पड़ता है।
Source: Jansatta
इस होटल में 10 तरह के कमरे हैं जिसमें पूल व्यू, फिचनेस सेंटर, रेस्त्रां, स्पा मसाज और बार के साथ ही कई और सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Source: Jansatta
इस होटल के डिलक्स रूम के एक दिन का किराया 25 हजार से 28 हजार रुपये है। इसके लग्जूरी टेंट पैनापरोमा रूम के लिए 33 हजार से 38 हजार रुपये देने पड़ते हैं।
Source: Jansatta
वहीं, ट्रेडिशनल गार्डन व्यू की कीमत 35 से 38 हजार रुपये है और लग्जरी हिल व्यू सुईट की कीमत 41 से 55 हजार रुपये है।
Source: Jansatta
ताज अरवाली में सबसे महंगा रूम ट्रेंक्विल वेलनेस है जिसका किराया 50 हजार रुपये एक दिन का है।
Source: Jansatta
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें