नूपुर की दुल्हनिया बनने को तैयार आइरा खान, प्री-वेडिंग फंक्शन से सामने आई पहली झलक

Jan 07, 2024 Rahul Yadav

Photos- Ira Khan/Insta

Photo- varinderchawala/Insta

नूपुर शिखरे की दुल्हनिया बनने को तैयार आइरा खान, प्री-वेडिंग फंक्शन से आमिर की लाडली की पहली झलक सामने आई है। 

Photos- Ira Khan/Insta

आइरा खान और नूपुर शिखरे 8 जनवरी को रॉयल वेडिंग करेंगे। उदयपुर के ताज अरावली होटल में इनकी शादी है।

Photos- Ira Khan/Insta

आइरा और नूपुर के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। रॉयल वेडिंग से पहले कपल ने 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी।

Photos- Ira Khan/Insta

अब प्री वेडिंग के लिए तैयार होते हुए आइरा की पहली झलक सामने आई है। इसमें उन्हें तैयार होते हुए देखा जा सकता है। 

Photos- Ira Khan/Insta

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में आइरा बेहद ही प्यारी लग रही हैं। उनका सादगी भरा लुक तो देखते ही बन रहा है।

Photos- Ira Khan/Insta

आपको बता दें कि आइरा खान और नूपुर शिखरे की शादी उदयपुर के ताज अरावली होटल में होगी, जिसके लिए आमिर खान ने 176 कमरे बुक करवाए हैं।

Photos- Ira Khan/Insta

खबरों की मानें तो आइरा की शादी में 250 मेहमान शामिल हो सकते हैं और इनमें फिल्म स्टार्स और अन्य हस्तियां होंगी।

Photos- Ira Khan/Insta

जानकारी के मुताबिक, आइरा खान की शादी 8 जनवरी को है और इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी की जा रही है।