Jan 02, 2024 Vivek Yadav
Source: Jansatta
आमिर खान की बेटी आइरा खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में छाई हुई हैं।
आइरा खान 3 जनवरी यानी कल नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बधेंगी।
दोनों एक दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे थे।
इस बीच बेटी की शादी से ठीक पहले आमिर खान फंकी अंदाज में नजर आएं।
दरअसल, आमिर खान की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो काफी कूल आउटफिट में दिखें।
अभिनेता मुंबई में ब्लैक प्रिटेंड टी-शर्ट और प्रिंटेड लूज ट्राउजर में स्पॉट हुए।
इस आउटफिट में आमिर खान काफी कूल लग रहे हैं।
कैमरे के सामने आमिर खान यूं पोज देते नजर आएं।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें