आमिर खान की वजह से डिप्रेशन में थीं Ira Khan?  यह थी बड़ी वजह 

Jul 09, 2023Sneha Patsariya

Source:@khan.ira/Insta

आमिर खान की बेटी आयरा खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

हाल ही में आयरा ने खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन के दौर से गुजरी हैं।

इस दौरान उन्होंने तमाम मुश्किलों का सामना किया, लेकिन मजबूत इरादों और परिवार के सहयोग से वह इससे निपटने में सफल रहीं।

आयरा ने कहा, 'मेरी मां ने बताया कि मैं जिंदा नहीं रहना चाहती, इसलिए मैं दिन भर सोती रहती थी

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने किसी को नहीं बताया, क्योंकि उन्हें मेरी चिंता होगी। यह सब डेढ़ साल तक चला'

आयरा ने कहा कि उनके परिवार में मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर हिस्ट्री रही है तो संभव है कि उन्हें भी यह अनुवांशिक वजहों से रहा हो।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें