Jan 14, 2024

ना माधुरी, ना सुष्मिता, आमिर खान की पार्टी में लाइमलाइट लूट गईं 70s की ये एक्ट्रेस

राहुल यादव

बीते दिन बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान का वेडिंग रिसेप्शन था। इसमें खान फैमिली से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने शिरकत की थी।

Source: jansatta

पार्टी में आमिर खान से लेकर न्यूली वेड आइरा-नुपूर का लुक काफी चर्चा में रहा। इसके साथ ही बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी शिरकत कर पार्टी में चार चांद ही लगा दिए।

Source: jansatta

आमिर खान की पार्टी में ना केवल आजकल की एक्ट्रेस बल्कि 70 के दशक की अभिनेत्रियों ने भी शिरकत की थी। इस दौरान केवल 70 के दशक की चार एक्ट्रेस सब पर भारी पड़ गईं।

Source: jansatta

वो चार एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रेखा, हेमा मालिनी, आशा पारेख और सायरा बानो हैं। पार्टी में इन्हें साथ में देखा गया और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया गया।

Source: jansatta

आइरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में रेखा और हेमा मालिनी को साड़ी में देखा गया। दोनों एक-दूसरे के साथ पोज भी देती नजर आईं। इनके बीच कमाल की बॉन्डिंग भी देखने के लिए मिली।

Source: jansatta

रेखा, हेमा मालिनी पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आईं। साथ ही दोनों एक्ट्रेस ने सायरा बानो के साथ भी पोज दिया।

Source: jansatta

इसके साथ ही 70 के दशक की एक्ट्रेस आशा पारेख भी पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान उन्हें साड़ी में देखा गया। इसमें वो बेहद ही प्यारी लगीं।

Source: jansatta

अब पार्टी में श्वेता तिवारी, माधुरी दीक्षित, केटरीना कैफ, मृणाल ठाकुर जैसे एक्ट्रेस को छोड़ सबकी निगाहें 70 के दशक की एक्ट्रेस पर टिक गईं।

Source: jansatta

पार्टी में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भी पहुंचीं। वो साड़ी में बेहद ही प्यारी दिखीं।

Source: jansatta

फैंस इन 8 OTT स्टार्स की वेब सीरीज का कर रहे इंतजार